कटिहार:नीरज झा:कटिहार के कदवा प्रखंड के गेठोड़ा पंचायत अंतर्गत गरैया गाँव मे बिति रात अचानक आग लगाने से गाँव में भगदड़ मच गयीं
मकान मालिक डोमाई दाश ने बताया कि घर का सारा समान कपडा चावल धान ,आटा, जेवरात, रूपैया पैसा कुछ भी नहीं बचा । स्थानीय लोगो ने फोन कर दमकल विभाग को भी आग लगने कि सुचना दि दमकल की गाड़ियां आते आते गाँव वाले ने काफी प्रयास किया लेकिन आग की लपटे तेज होने के कारन आग पर काबू नहीं पाया गया सब कुछ राख हो गया ।
कदबा अंचलाधिकारी शिशिर कुमार वर्मा ने घटना स्थल पर जाकर जाचं कर उचित मुवाजे देने कि बात कही। ग्रामीणों कहना है कि डोमय दाश जो पैसे से किसान है पानी पटवन को लेकर घर मे ही डिजल रखा था किसी तरह आग लग गयी और डीजल की वजह से आग तेज से फेल गया ओर काबू नहीं पाया जा सका
आग केसे लगी किसी को कोई पता नहीं।
©www.katiharmirror.com
मकान मालिक डोमाई दाश ने बताया कि घर का सारा समान कपडा चावल धान ,आटा, जेवरात, रूपैया पैसा कुछ भी नहीं बचा । स्थानीय लोगो ने फोन कर दमकल विभाग को भी आग लगने कि सुचना दि दमकल की गाड़ियां आते आते गाँव वाले ने काफी प्रयास किया लेकिन आग की लपटे तेज होने के कारन आग पर काबू नहीं पाया गया सब कुछ राख हो गया ।
कदबा अंचलाधिकारी शिशिर कुमार वर्मा ने घटना स्थल पर जाकर जाचं कर उचित मुवाजे देने कि बात कही। ग्रामीणों कहना है कि डोमय दाश जो पैसे से किसान है पानी पटवन को लेकर घर मे ही डिजल रखा था किसी तरह आग लग गयी और डीजल की वजह से आग तेज से फेल गया ओर काबू नहीं पाया जा सका
आग केसे लगी किसी को कोई पता नहीं।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें