कटिहार/बरारी / नरेश चौघरी :--चोरों के आतंक से अब आम लोग डरे सहमे रहने लगे है कब किसके घरों मैं चोरी हो जाय भगवान ही मालिक है । कटिहार के बरारी के काढ़ागोला घाट के उचला में तीन दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया |
इसमे एक दुकान भाजपा प्रखंड अध्यक्ष महेश कुमार चौधरी के किराना दुकान से भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । महेश कुमार चौधरी के पिता बैद्यनाथ प्रसाद चौधरी ने बताया कि इससे पूर्व भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तकरिवान 20000 के लगभग सामान चोरी हुई थी|
वहीं किराना दुकानदार प्रदीप मंडल के दुकान से 6500 नगद और कुछ गुटखा चोरी की गई । खाद दुकानदार सियाराम की दुकान से तीन पैकेट मकई का बीज चोरी की गई । बरारी थाना को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया और घटना मैं शामिल लोगों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही|
©www.katiharmirror.com
इसमे एक दुकान भाजपा प्रखंड अध्यक्ष महेश कुमार चौधरी के किराना दुकान से भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । महेश कुमार चौधरी के पिता बैद्यनाथ प्रसाद चौधरी ने बताया कि इससे पूर्व भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तकरिवान 20000 के लगभग सामान चोरी हुई थी|
वहीं किराना दुकानदार प्रदीप मंडल के दुकान से 6500 नगद और कुछ गुटखा चोरी की गई । खाद दुकानदार सियाराम की दुकान से तीन पैकेट मकई का बीज चोरी की गई । बरारी थाना को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया और घटना मैं शामिल लोगों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें