कटिहार के टाउन हॉल मैं विद्यापति स्मृति पर्व का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे आमंत्रित कलाकार कुंज बिहारी एवम माधव राय अपने सम्मानित कलाकारों के द्वारा मैथली भाषा मे गायन-वादन तथा अन्य प्रस्तुति कर श्रोताओं का शमा बांधे रखा ।
कटिहार के टाउन के खचा खच भरे श्रोताओं के बीच स्थानीय कटिहार के कालीबाड़ी निवाशी प्रीति मिश्रा ने जब मैथली के महाकवि विद्यापति के द्वारा रचित गीत जय जय भेरेबी असुर भयावनी पर अपना राग छोड़ा तो सभी श्रोता मन मुग्ध हो कर झूम उठे । अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के कटिहार अध्यक्ष संजीब झा ने बताया कि समारोह की तैयारियां कई दिनों से की जा रही थी जो पूरी कर सफल आयोजन किया जा रहा है ।
अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित विद्यापति कार्यक्रम समारोह का उद्घाटन दिप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि चंदभूषण ठाकुर ,बिमल चंद्र ठाकुर , पूर्णिया से आये शंकर झा उर्फ बाबा तथा सज्जन शर्मा उपस्थित थे ।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कटिहार के टाउन के खचा खच भरे श्रोताओं के बीच स्थानीय कटिहार के कालीबाड़ी निवाशी प्रीति मिश्रा ने जब मैथली के महाकवि विद्यापति के द्वारा रचित गीत जय जय भेरेबी असुर भयावनी पर अपना राग छोड़ा तो सभी श्रोता मन मुग्ध हो कर झूम उठे । अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के कटिहार अध्यक्ष संजीब झा ने बताया कि समारोह की तैयारियां कई दिनों से की जा रही थी जो पूरी कर सफल आयोजन किया जा रहा है ।
अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित विद्यापति कार्यक्रम समारोह का उद्घाटन दिप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि चंदभूषण ठाकुर ,बिमल चंद्र ठाकुर , पूर्णिया से आये शंकर झा उर्फ बाबा तथा सज्जन शर्मा उपस्थित थे ।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें