कटिहार में होमगार्ड (गृह रक्षक) पुलिस ने विजय जुलूस निकाला और महिला-पुरुष सभी होमगार्ड ने सड़क पर जमकर ठुमके लगाए आखिर लगाए भी क्यों नहीं सुप्रीम कोर्ट ने सूबे की सरकार को फैसला सुनाया है कि बिहार पुलिस के तर्ज पर होमगार्ड को भी एक दिन का न्यूनतम वेतन लागू किया जाय |
और सूबे की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लागू कर दिया है इसी के समर्थन में पुलिस की वर्दी में महिला-पुरुष होमगार्ड के जवानों ने अबीर ढोल बाजे के साथ जमकर ठुमके लगाया है । विजय जुलूस होमगार्ड मैदान से निकल कर शहर के विभिन्य सड़को पर होते हुये अबीर गुलाल उड़ाते जुलूस निकाला । होमगार्ड संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा समान काम समान सुविधा देने के लिए होमगार्ड के जवानों ने सूबे की सरकार को धन्यवाद दिया साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट को भी जिन्होंने यह आदेश बिहार सरकार को दिया उनको भी हम लोग धन्यवाद देते है ।
रंजीत कुमार ने कहा आगे बांकी पुलिस की अन्य सुविधा की तरह होमगार्ड को भी सरकार सुविधा दे इसके लिए सरकार से लड़ाई जारी रखने को बताया|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
और सूबे की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लागू कर दिया है इसी के समर्थन में पुलिस की वर्दी में महिला-पुरुष होमगार्ड के जवानों ने अबीर ढोल बाजे के साथ जमकर ठुमके लगाया है । विजय जुलूस होमगार्ड मैदान से निकल कर शहर के विभिन्य सड़को पर होते हुये अबीर गुलाल उड़ाते जुलूस निकाला । होमगार्ड संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा समान काम समान सुविधा देने के लिए होमगार्ड के जवानों ने सूबे की सरकार को धन्यवाद दिया साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट को भी जिन्होंने यह आदेश बिहार सरकार को दिया उनको भी हम लोग धन्यवाद देते है ।
रंजीत कुमार ने कहा आगे बांकी पुलिस की अन्य सुविधा की तरह होमगार्ड को भी सरकार सुविधा दे इसके लिए सरकार से लड़ाई जारी रखने को बताया|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें