कटिहार /बरारी/नरेश चौघरी:-- कटिहार के बरारी के लक्ष्मीपुर पंचायत के भेसदियरा गांव में पटाखा फोड़ने के दौरान निकले चिंगारी से दो लोगो के घर जल गये |स्थानीय निवासीअमित शाह और गंगा शाह का घर जलकर राख हो गया ।
घर मे रखी सभी महत्वपूर्ण समान के साथ साथ 51000 नगदी कुछ सोने का जेवरात कपड़ा सभी के सभी सामान जलकर राख हो गया । आग कैसे लगी किसी को जानकारी है जिस वक्त आग लगा उस वक्त घर में कोई नहीं था आग लगने की जानकारी जब घर वालों को लगी तब तक काफी देर हो चुकी थी आग की लपट इतना ज्यादा था कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया । स्थानीय ग्रामीणों की साहस और मदद से आग पर काबू पाया गया वही बताया जाता है कि अमित शाह पेशे से किसान है उसी का भाई गंगा साह एक रिक्शा चालक है इसकी सूचना बरारी सीओ और बरारी थाना को दे दी गई ।
©www.katiharmirror.com
घर मे रखी सभी महत्वपूर्ण समान के साथ साथ 51000 नगदी कुछ सोने का जेवरात कपड़ा सभी के सभी सामान जलकर राख हो गया । आग कैसे लगी किसी को जानकारी है जिस वक्त आग लगा उस वक्त घर में कोई नहीं था आग लगने की जानकारी जब घर वालों को लगी तब तक काफी देर हो चुकी थी आग की लपट इतना ज्यादा था कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया । स्थानीय ग्रामीणों की साहस और मदद से आग पर काबू पाया गया वही बताया जाता है कि अमित शाह पेशे से किसान है उसी का भाई गंगा साह एक रिक्शा चालक है इसकी सूचना बरारी सीओ और बरारी थाना को दे दी गई ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें