कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान के समीप भीषण आग लगने से लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है ।
दुर्गा स्थान मंदिर के पिछे भाजपा नेता नागेन्द्र सिंह के मकान मे आग लगने से पलंग टीभी आलमीरा कपड़ा तथा सभी दस्तावेज जल कर राख हो गया ।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चलपाया है । बुजुर्ग गृह स्वामी नागेन्द्र सिंह और उनकी धर्म पत्नी घर के बाहर वाले कमरे मे मौजूद थे आग उनके बेटे बहु के रूम मैं लगी जब तक ये लोग कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया और घर मे रखे सभी सामान जल कर रख हो गया ।पड़ोसियो और स्थानीय लोगो के सहयोग से कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया गया । आग लगने से पूरे क्षेत्र की बिजली कट जाने से आग बुझाने मैं पानी की समस्या उत्पन्य हो गयी लेकिन बगल मैं मंदिर मैं पानी की ब्यवस्था होने से मंदिर से पानी लेकर आग पर काबू पाया गया ।जिससे कोई जान माल की क्षति नही हुई ।नही तो आग इतना विक्राल रूप मैं था कि बड़ी दुर्घटना का गवाह बन जाता।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें