कटिहार /बरारी /नरेश चौधरी:-- कटिहार के सेमापुर ओपी अंतर्गत काबर में एक बिजली मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई । अररिया का रहने वाला कयूम बिजली मजदूरी का काम कटिहार के बरारी प्रखंड के कावर मैं रहकर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था ।
बताया जाता है कि काबर मुसहरी टोला में बिजली का कार्य कर रहा था बिजली का केरेन्ट लगने से बुरी तरह घायल हो गया| बिजली विभाग के जेई विनय कुमार स्थानीय डॉ0 ओ0 पी0 प्रसाद के यह लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई ।
©www.katiharmirror.com
बताया जाता है कि काबर मुसहरी टोला में बिजली का कार्य कर रहा था बिजली का केरेन्ट लगने से बुरी तरह घायल हो गया| बिजली विभाग के जेई विनय कुमार स्थानीय डॉ0 ओ0 पी0 प्रसाद के यह लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें