कटिहार/नीरज झा/बरिय संवाददाता :--
कटिहार के मनिहारी के बाघमारा में कलयुगी रावण ने भगवान राम माँ जानकी और लक्ष्मण को 34 साल पहले ठाकुरबाड़ी से चोरी कर कलयुगी रावण ने वनबास देने के मामले मे बड़ा खुलासा हुवा है । बाघमारा के परेश कुमार सिंह एवं उपसरपंच मृत्युंजय झा के द्वारा 34 वर्ष पूर्व करोड़ों रुपये की अष्ट धातु की मूर्तियां भगवान राम , लक्ष्मण माता जानकी की मूर्तियां को चोरी करने के मामले सामने आरहे है स्थानीय लोगो को जानकारी हुई की 34 साल पहले करोड़ो रूपये के अष्टधातु की मूर्ति प्रवेश कुमार सिंह और मृत्युंजय झा ने 34 साल पहले चोरी कर मिट्टी मैं गाड़ कर छोड़ दिया गया था जिसे दो दिन पहले मनिहारी के बाघमारा से निकाल कर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बेचने के लिए ले जाया गया है । स्थानीय लोगो ने हाय बोल्टेज ड्रामा कर जिला प्रसासन पुलिस की धमकी देकर मूर्ति को वापस ले लिया है भगवान राम की मूर्ति तो नही मिली पर माता जानकी और लक्ष्मण जी की मूर्तियों को बरामद कर ली गई है । इस मूर्ति चोरी के मामले को लेकर मनिहारी थाने में एफआईआर 19 84 में की गई थी पुलिस अगर सही से जाँच करें तो मूर्ति चोरी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ कर सकती है

कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें