कटिहार /कदवा /प्रभात कुमार सिंह :--कदवा विधायक श्री खान ने कहा की सड़क के बन जाने से लोगों को आने जाने में सुविधा होगी बरसात के दिनो में यहाँ जल जमाव के कारन लोगों को काफी परेशानी होती थी।इससे अब निजात मिलेगी।
कदवा विधानसभा क्षेत्र में सब से अधिक मुख्यमंत्री ग्रामीण संम्पर्क योजना की स्वीकृति मिली है वर्ष 2020/के विधानसभा चुनाव से पहले यहां कोईभी सड़क कच्ची नहीं रहेगा,सड़को का जाल बिछा दिया जाऐगा। कुरसेल पंचायत में सात सड़क और जाजा में तिन सड़क दोनों मिला कर दस सड़क का किया गया शिलान्यास लगभग ,एगारह(11) करोड़ों की लागत से बनाई जा रही हें। इस मोके पर कोग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अनसार काजमी, प्रखंड प्रमुख पारश कुoराय,जाजा सरपंच तोहिद आलम,मुखिया प्रतिनिधि प्रदिप दाश,जाकिर हुसेन आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
©www.katiharmirror.com
कदवा विधानसभा क्षेत्र में सब से अधिक मुख्यमंत्री ग्रामीण संम्पर्क योजना की स्वीकृति मिली है वर्ष 2020/के विधानसभा चुनाव से पहले यहां कोईभी सड़क कच्ची नहीं रहेगा,सड़को का जाल बिछा दिया जाऐगा। कुरसेल पंचायत में सात सड़क और जाजा में तिन सड़क दोनों मिला कर दस सड़क का किया गया शिलान्यास लगभग ,एगारह(11) करोड़ों की लागत से बनाई जा रही हें। इस मोके पर कोग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अनसार काजमी, प्रखंड प्रमुख पारश कुoराय,जाजा सरपंच तोहिद आलम,मुखिया प्रतिनिधि प्रदिप दाश,जाकिर हुसेन आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें