11वीं बिहार राज्य सीनियर बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता वर्ष 18/19 पटना मैं अक्टूबर 1, 2, 3 को संपन्न होना है, इसमें भाग लेने के लिए कटिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के खिलाड़ी आज 30 9 2018 को रवाना हुए|
इसमें खिलाड़ी यूथ टीम में 46 से 49 केजी में किशोर कुमार 49 से 52 केजी में नितिन कुमार 60 64 केजी में राहुल कुमार 75 से 81 केजी में अक्षय कुमार सीनियर टीम में 46 49 केजी में सूरज कुमार 49 A 52 केजी मैं मेहन्दी हसन 52 से 56 केजी मै राजू कुमार पासवान 70 से 75 केजी में संतोष कुमार पासवान 75 से 81 केजी में अमरजीत कुमार तथा टीम कोच में पुरुषोत्तम कुमार और वहां पर आयोजित प्रतियोगिता में ऑफिशियल के रूप में अमरजीत कुमार तथा सुमन कुमार भाग लेने के लिए रवाना हुए ।
उपरोक्त बातों की जानकारी कटिहार जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव बबन कुमार झा ने दिया साथ ही उन्होंने कहा कि कटिहार जिला टीम बिहार चैंपियनशिप में कई मेडल लेकर वापस होगी ऐसी आशा ही नही पूर्ण विश्वास है टीम को रवाना करते समय बॉक्सिंग शंकर व्यास कुमार चौधरी अमित गौरव संतोष कुमार पंकज कुमार विजय सिंह रंजीत वर्मा प्रमोद महतो शामिल थे ।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
इसमें खिलाड़ी यूथ टीम में 46 से 49 केजी में किशोर कुमार 49 से 52 केजी में नितिन कुमार 60 64 केजी में राहुल कुमार 75 से 81 केजी में अक्षय कुमार सीनियर टीम में 46 49 केजी में सूरज कुमार 49 A 52 केजी मैं मेहन्दी हसन 52 से 56 केजी मै राजू कुमार पासवान 70 से 75 केजी में संतोष कुमार पासवान 75 से 81 केजी में अमरजीत कुमार तथा टीम कोच में पुरुषोत्तम कुमार और वहां पर आयोजित प्रतियोगिता में ऑफिशियल के रूप में अमरजीत कुमार तथा सुमन कुमार भाग लेने के लिए रवाना हुए ।
उपरोक्त बातों की जानकारी कटिहार जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव बबन कुमार झा ने दिया साथ ही उन्होंने कहा कि कटिहार जिला टीम बिहार चैंपियनशिप में कई मेडल लेकर वापस होगी ऐसी आशा ही नही पूर्ण विश्वास है टीम को रवाना करते समय बॉक्सिंग शंकर व्यास कुमार चौधरी अमित गौरव संतोष कुमार पंकज कुमार विजय सिंह रंजीत वर्मा प्रमोद महतो शामिल थे ।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें