पुलिस की तत्परता ने दो शराब कारोबारी बिजत कुमार पिता किशोर यादब, नीरज कुमार पिता सकलदीप राय,बुद्दू चौक के पास 180ml का 184 पीस टेट्रा पैक 750 ml की 5 बोतल और 500ml बियर के साथ BR39M 0608 की साथ ब्लू रंग की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया ।
सहायक थाना प्रभारी किशोर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार छापा मारी कर गिरफ्तार किया गया है जिसे पूछ ताछ कर न्यायिक हिरासत मैं भेजा जायेगा ।
त्योहारो के मौकों पर भीड़ अधिक होने के कारण शराब कारोबारी आम आदमी के बीच से शराब की तस्करी ना कर सके इसके लिये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने एक विशेष टिम का गठन किया है जिससे जिले मे शराब करोवारी पर त्योहारों के मौकों पर अंकुश लगाया जा सके ।
Kumar Neeraj:
©www.katiharmirror.com
सहायक थाना प्रभारी किशोर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार छापा मारी कर गिरफ्तार किया गया है जिसे पूछ ताछ कर न्यायिक हिरासत मैं भेजा जायेगा ।
त्योहारो के मौकों पर भीड़ अधिक होने के कारण शराब कारोबारी आम आदमी के बीच से शराब की तस्करी ना कर सके इसके लिये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने एक विशेष टिम का गठन किया है जिससे जिले मे शराब करोवारी पर त्योहारों के मौकों पर अंकुश लगाया जा सके ।
Kumar Neeraj:
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें