कटिहार /बरारी-/नरेश चौधरी: कटिहार के बरारी थाना के पुर्वी वारीनगर पंचायत में हत्या के वाद मृतक की लाश बारिश होने के कारण देर रात तक नहीं मिल पाई | देर रात के बाद लाश खोजने का काम छोड़ दिया गया था |

लेकिन सुबह फिर से बरारी थाना अध्यक्ष ने दल बल के साथ नाव के सहारे दियरा में खोज शुरू की |लेकिन खबर लिखे जाने तक लाश नही मिली ।
मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है । कटिहार के पुलिस कप्तान विकास कुमार इसकी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और बरारी मृतक के घर पहुँच कर उनके परिवार वालो से मिले अौर सांत्वना दी ।
बताते चले कि 40 वर्षीय सिपाही महतो की हत्या जमीनी विवाद में कल शाम उस वक्त कर दी गयी थी जब वो अपने खेत मे गंगा का पानी हटने पर परवल का पेड़ लगा रहा था ।
©www.katiharmirror.com

लेकिन सुबह फिर से बरारी थाना अध्यक्ष ने दल बल के साथ नाव के सहारे दियरा में खोज शुरू की |लेकिन खबर लिखे जाने तक लाश नही मिली ।
मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है । कटिहार के पुलिस कप्तान विकास कुमार इसकी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और बरारी मृतक के घर पहुँच कर उनके परिवार वालो से मिले अौर सांत्वना दी ।
बताते चले कि 40 वर्षीय सिपाही महतो की हत्या जमीनी विवाद में कल शाम उस वक्त कर दी गयी थी जब वो अपने खेत मे गंगा का पानी हटने पर परवल का पेड़ लगा रहा था ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें