कटिहार /बरारी / नरेश चौधरी :कटिहार के बरारी थाना के पुर्वी वारीनगर पंचायत के ठुठी बलुआ गॉव में चार दिन पुर्व से किसान सिपाही महतो की लाश की खोज लगातार कई थाने की पुलिस मिलकर कर रही थी |लेकिन पुलीस को सफलता आज सुबह मिली काढागोला गंगा घाट स्पर संख्या 9, के समीप गंगा किनारे सीपाही महतो का शव मिला है ।
शव को नजदीक से देखने पर दो गहरे जख्म के निशान दिख रहे है । बरारी थाना प्रभारी नरेश कुमार घटना स्थल पर पहुचकर लाश बरामद कर ली है और पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम करने को लेकर कटिहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है ।
बताते चले कि चार दिनो पूर्व जमीनी विवाद मैं अपराधियों ने सिपाही महतो की हत्या उसवक्त कर दी थी जब वो अपने भाइयों के साथ खेत मे परवल का पेड़ लगा रहा था|
©www.katiharmirror.com
शव को नजदीक से देखने पर दो गहरे जख्म के निशान दिख रहे है । बरारी थाना प्रभारी नरेश कुमार घटना स्थल पर पहुचकर लाश बरामद कर ली है और पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम करने को लेकर कटिहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है ।
बताते चले कि चार दिनो पूर्व जमीनी विवाद मैं अपराधियों ने सिपाही महतो की हत्या उसवक्त कर दी थी जब वो अपने भाइयों के साथ खेत मे परवल का पेड़ लगा रहा था|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें