कटिहार बरारी / नरेश चौधरी:बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर और काढ़ागोला रोड स्टेशन के बीच बरेटा के समीप रेलवे ट्रेक पर सेमापुर ओपी के नुन्नी हाजीटोला निवासी मो0 कुर्बान का शव रेलवे ट्रेक के ही निकट के धान खेत में मिलने के बाद परिजन व ग्रामीण उग्र हो गये और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया ।
मिर्तक के पिता मु0 जलील ने इसे हत्या करार देते हुये बरेटा निवासी मु0 कैयूम सहित उसके तीन पुत्रो को नामजद अभियुक्त बनाया है । मु0 जलील की पत्नी फातेमा खातुन ने कहा कि शाम के समय लौटने के क्रम मे उसके मोटरसाईकिल से साईकिल सवार बरेटा निवासी मु0 कैयुम को धक्का लग लगा ,जिससे गुस्से मे आकर मु0 कैयुम सहित उसके पुत्र मु0 इसराईल, मु0 इसराफील एवं मु0 मेकाईल द्वारा मोटरसाईकिल छीन लिया |
साथ ही बात बढ़ने पर उसके पुत्र मो 0 कुर्बान का हत्या बेहरमी से किया है और बचने के लिए शव को रेलवे ट्रक पर फेंक दिया । घटना के वाद मृतक के शरीर के अंग ट्रेक पर नहीं मिला था जिसकी खोज की जा रही थी शरीर के अंग धान खेत में मिलने से यह स्पस्ट हो गया कि उसकी हत्या धान खेत में कर के शव को रैल ट्रेक पर पुलिस को गुमराह करने की नीयत से फेंक दिया है । मृतक का मोटरसाईकिल पुलिस ने बरामद कर ली है । मृतक के पिता मो0 जलील ने कहा कि पुलिस मामले में ढ़ीलाई बरत रही है और नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रहीं है ।
©www.katiharmirror.com
मिर्तक के पिता मु0 जलील ने इसे हत्या करार देते हुये बरेटा निवासी मु0 कैयूम सहित उसके तीन पुत्रो को नामजद अभियुक्त बनाया है । मु0 जलील की पत्नी फातेमा खातुन ने कहा कि शाम के समय लौटने के क्रम मे उसके मोटरसाईकिल से साईकिल सवार बरेटा निवासी मु0 कैयुम को धक्का लग लगा ,जिससे गुस्से मे आकर मु0 कैयुम सहित उसके पुत्र मु0 इसराईल, मु0 इसराफील एवं मु0 मेकाईल द्वारा मोटरसाईकिल छीन लिया |
साथ ही बात बढ़ने पर उसके पुत्र मो 0 कुर्बान का हत्या बेहरमी से किया है और बचने के लिए शव को रेलवे ट्रक पर फेंक दिया । घटना के वाद मृतक के शरीर के अंग ट्रेक पर नहीं मिला था जिसकी खोज की जा रही थी शरीर के अंग धान खेत में मिलने से यह स्पस्ट हो गया कि उसकी हत्या धान खेत में कर के शव को रैल ट्रेक पर पुलिस को गुमराह करने की नीयत से फेंक दिया है । मृतक का मोटरसाईकिल पुलिस ने बरामद कर ली है । मृतक के पिता मो0 जलील ने कहा कि पुलिस मामले में ढ़ीलाई बरत रही है और नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रहीं है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें