कटिहार / बरारी/ नरेश चौधरी : सूबे के पशु पालक आज कल काफी परेशान रहने लगे है जरा सी लापरवाही से हजारों रुपये के उनके माँसाहारी पशु को चोर उठा ले भागते है |परेशान पशु पालक ने चोरी कर भाग रहे दो चोर को पकड़ कर बरारी पुलिस के हवाले किया गया है । कटिहार के बरारी प्रखंड के कोला बलुआ में लगातार खस्सी चोरी की वारदात से पशु पालक किसान हकलान थे |
शाम को कोला बलुआ के रहने वाले शिवजी यादव का 30 केजी के करीब खस्सी को टेम्पो पर लादकर भागने लगे जब ग्रामीणों ने पीछा किया दो चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया और एक अंधेरे का फायदा उठा कर भागने मैं कामयाब हो गया
।पकड़े गये खस्सी चोर की पहचान संजय शाह सरवन साह के रूप मे हुई । टेम्पों को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया और पकड़े हुए दोनों चोर को जेल भेज दिया गया और बरामद खस्सी को पशु पालक शिवजी यादव को दे दिया गया है|
©www.katiharmirror.com
शाम को कोला बलुआ के रहने वाले शिवजी यादव का 30 केजी के करीब खस्सी को टेम्पो पर लादकर भागने लगे जब ग्रामीणों ने पीछा किया दो चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया और एक अंधेरे का फायदा उठा कर भागने मैं कामयाब हो गया
।पकड़े गये खस्सी चोर की पहचान संजय शाह सरवन साह के रूप मे हुई । टेम्पों को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया और पकड़े हुए दोनों चोर को जेल भेज दिया गया और बरामद खस्सी को पशु पालक शिवजी यादव को दे दिया गया है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें