पूरे देश मे राम जन्म भूमि बाबरी मस्जिद को लेकर सियासत होती रहती है लेकिन कटिहार में विजया दशमी के मौके पर समाजसेवी मो0 कलामुद्दीन अंसारी उर्फ मो0 कलाम के द्वारा पानी टंकी चौक समीप लीडर क्लब से माता रानी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को निशुल्क शुद्ध पानी पीने की ब्यवस्था कर कटिहार के माहौल विगड़ने वाले के मुँह पर करारा तमाचा दिया है ।
लीडर क्लब हर बार अलग अलग तरह से अनोखा माता रानी का पूजा पंडाल का आयोजन करता है जहाँ माता के भक्तो की भारी भीड़ रहती है । माँ के भक्तो को पीने का पानी मुहैया करने वाले मो0 अंसारी की मुक्त कंठ से सभी ने प्रसंसा की और कटिहार की गंगा यमनी तहजिज बरकरार रहे इसके लिये दुआ भी की|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
लीडर क्लब हर बार अलग अलग तरह से अनोखा माता रानी का पूजा पंडाल का आयोजन करता है जहाँ माता के भक्तो की भारी भीड़ रहती है । माँ के भक्तो को पीने का पानी मुहैया करने वाले मो0 अंसारी की मुक्त कंठ से सभी ने प्रसंसा की और कटिहार की गंगा यमनी तहजिज बरकरार रहे इसके लिये दुआ भी की|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें