कटिहार/बरारी / नरेश चौधरी;- सूबे में मौसम की बेरूखी ने किसानों की चेहरे से खुशी छीन ली है ।ऊपर से सरकारी बाबू की ऑफीसर शाही से कटिहार के बरारी प्रखंड में कमो वेस सभी पंचायत में सिचाई के लिए लगाए गए सरकारी स्टेट वोरींग कई सालो से बीमार पड़ा है ।
जहाँ सरकार एक तरफ दावा करती है किसान को हर तरह का सहयोग दिया जा रहा है जिससे किसानों की तरक्की खुशहाली के लिये सरकार निरंतर कार्य कर रही है
वही दुसरी तरफ किसान बंद पडे स्टेट बोरींग को छोड़ कर भाडे का पम्प सेट से सिचाई करने को मजवुर है । स्थानीय किसान ने बताया सरकारी स्टेट वोरींग से एक ऐकड सिचाई करने में दो सौ रुपये की लागत आती है वही नीजी पंम्प सेट से एक ऐकड सिचाई करने में 800 रुपये की लागत आती है ।
जबकि विभाग आला अधिकारी डीजल अनुदान की राशि भेजने पर लापरवाही कर रहे है । जिला प्रसासन को चाहिए कि गरीब किसान के बारे में इसे मुद्दे को गंभीरता से ले ताकि किसान खुशहाल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें