कटिहार /बरारी / नरेश चौधरी :कटिहार के बरारी में दुर्गा पूजा को लेकर बरारी थाना में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई ।
बरारी थाना परिसर में की गई बैठक थाना अध्यक्ष नरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बरारी क्षेत्र में होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर चर्चा हुई । थाना अध्यक्ष नरेश कुमार ने सभी से अपील किया कि शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाने|लोगो को किसी तरह का परेशानी ना हो ऐसा कार्य करना चाहिये ।
शांति समिति के लोगो ने भी अपनी परेशानी को सभी के साथ साझा किया औऱ अपनी लेकर बात कही थाना अध्यक्ष ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है मौके पर उपस्थित वीडियो गनोड़ पासवान सीओ अमरेंद्र कुमार बरारी प्रमुख माला कुमारी उप प्रमुख राजीव कुमार भारती राजद अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी रोनिया मुखिया शालिग्राम यादव गुण सागर पासवान मत्सजीवी मंत्री उमेश सिंह पूर्वी बारी नगर सरपंच पति मोहम्मद अज्जू मिथिलेश यादव गौरी शंकर चौधरी अमरजीत सिंह अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे
©www.katiharmirror.com
बरारी थाना परिसर में की गई बैठक थाना अध्यक्ष नरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बरारी क्षेत्र में होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर चर्चा हुई । थाना अध्यक्ष नरेश कुमार ने सभी से अपील किया कि शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाने|लोगो को किसी तरह का परेशानी ना हो ऐसा कार्य करना चाहिये ।
शांति समिति के लोगो ने भी अपनी परेशानी को सभी के साथ साझा किया औऱ अपनी लेकर बात कही थाना अध्यक्ष ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है मौके पर उपस्थित वीडियो गनोड़ पासवान सीओ अमरेंद्र कुमार बरारी प्रमुख माला कुमारी उप प्रमुख राजीव कुमार भारती राजद अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी रोनिया मुखिया शालिग्राम यादव गुण सागर पासवान मत्सजीवी मंत्री उमेश सिंह पूर्वी बारी नगर सरपंच पति मोहम्मद अज्जू मिथिलेश यादव गौरी शंकर चौधरी अमरजीत सिंह अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें