कदवा पंचायत अंतर्गत नूँनगाढा गांव में दिन के लगभग 10 बजे ट्रक पर कार्य कर रहे मजदूर कुम्हडी पंचायत के हलधरपुर नीवासी 30 वर्षीय युवक मनोज राय की विद्युत स्पर्शाघात से दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मजदूर मनोज राय मेहनत मजदूरी कर किसी प्रकार अपना भरण पोषण करता था। प्रत्येक दिन की तरह आज भी वह अन्य कई मजदूरों के साथ बालू खाली करने ट्रक पर चढ़कर नूँनगाढा गांव जा रहा था। गांव जाने के क्रम में सकरे रास्ते में ट्रक घुसने के कारण विद्युत का तार ट्रक में सट गया। जिसे मजदूर युवक मनोज राय ने देख लिया ।ट्र
क चालक को रोकने के लिए काफी हो हल्ला किया इसी क्रम में हुआ ट्रक का पायदान पकड़कर नीचे उतरने लगा। जब तक ट्रक चालक ट्रक को रोक पाते तब तक युवक विद्युत की चपेट में आ गया था । किसी तरह सभी ट्रक से सुरक्षित उतरे नीचे उतर कर युवक की बचाने का प्रयतन किया।चारों ओर हो हल्ला मच गया हो हल्ला पर सैकड़ों ग्रामीणों ने जमा हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से युवक को अस्पताल लाया जा रहा था जिस क्रम में युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कदवा पुलिस को दिया । मौके पर आनन-फानन में कदवा पुलिस द्वारा ट्रकWB 25B --2018 को थाना लाया गया है। कदवा पुलिस ने ट्रक व शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।।सुरक्षार्थ ट्रक को थाना में रखा गया है।प्राथमिकी दर्ज करने हेतु अब तक आवेदन प्राप्त नही हुआ है ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
मिली जानकारी के अनुसार मजदूर मनोज राय मेहनत मजदूरी कर किसी प्रकार अपना भरण पोषण करता था। प्रत्येक दिन की तरह आज भी वह अन्य कई मजदूरों के साथ बालू खाली करने ट्रक पर चढ़कर नूँनगाढा गांव जा रहा था। गांव जाने के क्रम में सकरे रास्ते में ट्रक घुसने के कारण विद्युत का तार ट्रक में सट गया। जिसे मजदूर युवक मनोज राय ने देख लिया ।ट्र
क चालक को रोकने के लिए काफी हो हल्ला किया इसी क्रम में हुआ ट्रक का पायदान पकड़कर नीचे उतरने लगा। जब तक ट्रक चालक ट्रक को रोक पाते तब तक युवक विद्युत की चपेट में आ गया था । किसी तरह सभी ट्रक से सुरक्षित उतरे नीचे उतर कर युवक की बचाने का प्रयतन किया।चारों ओर हो हल्ला मच गया हो हल्ला पर सैकड़ों ग्रामीणों ने जमा हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से युवक को अस्पताल लाया जा रहा था जिस क्रम में युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कदवा पुलिस को दिया । मौके पर आनन-फानन में कदवा पुलिस द्वारा ट्रकWB 25B --2018 को थाना लाया गया है। कदवा पुलिस ने ट्रक व शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।।सुरक्षार्थ ट्रक को थाना में रखा गया है।प्राथमिकी दर्ज करने हेतु अब तक आवेदन प्राप्त नही हुआ है ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें