पटना में होने वाले जय प्रकाश नारायण जयंती को लेकर कटिहार जिले के छात्र जदयू अध्यक्ष प्रिंस सिंह और कटिहार जिला जदयू अध्यक्ष संजीब श्रीवास्तव के नेतृत्व में कैपिटल एक्सप्रेस से चार सौ छात्र नेता और छात्र पटना हुए रवाना हुये |
पटना के बाबू सभागार में जय प्रकाश जी की जयंती मनाई जायेगी जिनमे कटिहार की उपस्थिति दर्ज कराकर बिहार मे कटिहार का नाम कर सकेंगे। इस कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष संजीब श्रीवास्तव के अलावे सभी प्रखंड के छात्र नेता ,रंबिजय, परमूद मालाकार,यशवंत सहित कई गण्यमान लोगो ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दिया|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
पटना के बाबू सभागार में जय प्रकाश जी की जयंती मनाई जायेगी जिनमे कटिहार की उपस्थिति दर्ज कराकर बिहार मे कटिहार का नाम कर सकेंगे। इस कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष संजीब श्रीवास्तव के अलावे सभी प्रखंड के छात्र नेता ,रंबिजय, परमूद मालाकार,यशवंत सहित कई गण्यमान लोगो ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दिया|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें