कटिहार के कदवा क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 19 के जिला परिषद सदस्य मौरी देवी के पुत्र राजु रॉय की निर्मम हत्या होने के बाद आज तीसरे दिन सालमारी, बलिया बेलोन, कालीगंज, सोनापुर, आदि क्षेत्रों में मातमी, माहौल रहा मृतक राजू राय के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है ।
पत्नी प्रतिमा देवी का रो रो कर बुरा हाल है जिला परिषद सदस्य मौरी देवी के कारबार देखने वाला राजू राय भाजपा का कद्दावर नेता के रूप मे पहचान थी जो अब इस दुनिया में नहीं रहने से इस क्षेत्र को क्षेत्र के लोगों को इसकी भारी कमी खल रही है ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों का यह मसीहा था हमारा मसीहा,हमारा जेठवा, बेटा इस दुनिया से चला गया दुश्मन वा गोली मारे दिले हमरा राजा के खत्म करे दिले ग्रामीणों का मानना है कि जब भी क्षेत्र में कोई बड़ी कठिनाई समाज में आती थी, तब राजू राय उनके लिए रात और दिन खड़े हो जाते थे आखिर अब इस क्षेत्र को कौन संभालेगा ऐसा प्रतीत हो रहा है की जनता का सचमुच में कुछ खो गया है एक और लोग जहां उनके छोटे भाई की मैदान में आने की बात कर रहे हैं कि वहीं दूसरी ओर लोग यह भी सलाह दे रहे हैं की जब उन की लोकप्रियता दुश्मनों को नहीं भाई तो कहीं ऐसा ना हो कि हम लोग यह बेटा भी ना खो बैठे।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
पत्नी प्रतिमा देवी का रो रो कर बुरा हाल है जिला परिषद सदस्य मौरी देवी के कारबार देखने वाला राजू राय भाजपा का कद्दावर नेता के रूप मे पहचान थी जो अब इस दुनिया में नहीं रहने से इस क्षेत्र को क्षेत्र के लोगों को इसकी भारी कमी खल रही है ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों का यह मसीहा था हमारा मसीहा,हमारा जेठवा, बेटा इस दुनिया से चला गया दुश्मन वा गोली मारे दिले हमरा राजा के खत्म करे दिले ग्रामीणों का मानना है कि जब भी क्षेत्र में कोई बड़ी कठिनाई समाज में आती थी, तब राजू राय उनके लिए रात और दिन खड़े हो जाते थे आखिर अब इस क्षेत्र को कौन संभालेगा ऐसा प्रतीत हो रहा है की जनता का सचमुच में कुछ खो गया है एक और लोग जहां उनके छोटे भाई की मैदान में आने की बात कर रहे हैं कि वहीं दूसरी ओर लोग यह भी सलाह दे रहे हैं की जब उन की लोकप्रियता दुश्मनों को नहीं भाई तो कहीं ऐसा ना हो कि हम लोग यह बेटा भी ना खो बैठे।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें