भेलागंज हाट में मधाईपुर पंचायत के जनसमस्याओं को लेकर जनसभा की गई जिसकी अध्यक्षता नवनियुक्त कदवा प्रखंड अध्यक्ष सूबहान अली ने किया |
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एम आर हक़ ने कहा कि कदवा प्रखंड विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है लोग मुलभुत सुविधा से वंचित है सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है गाँव में आधा अधूरा विधुतीकरण का काम हुआ है |
बिजली उपभोक्ता बनने के बावजूद लोगों के घरों में बिजली मीटर नहीं लगा है बिजली विभाग द्वारा लोगों के घरों में छापा मारकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है शिवर लगा कर बिधुत उपभोक्ता बनाने के नाम पर खानापूर्ति किया गया है अगर एक महीना के अन्दर बिजली उपभोक्ता के समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी सडक पर उतर कर आन्दोलन करेगी इस अवसर पर पार्टी के सचिव मोजीबुर रहमान मो हैदर मंजर वसी मो शाहिद मो सालीम सूबूल शाह सिद्दीक आदि अपस्थित थे|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एम आर हक़ ने कहा कि कदवा प्रखंड विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है लोग मुलभुत सुविधा से वंचित है सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है गाँव में आधा अधूरा विधुतीकरण का काम हुआ है |
बिजली उपभोक्ता बनने के बावजूद लोगों के घरों में बिजली मीटर नहीं लगा है बिजली विभाग द्वारा लोगों के घरों में छापा मारकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है शिवर लगा कर बिधुत उपभोक्ता बनाने के नाम पर खानापूर्ति किया गया है अगर एक महीना के अन्दर बिजली उपभोक्ता के समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी सडक पर उतर कर आन्दोलन करेगी इस अवसर पर पार्टी के सचिव मोजीबुर रहमान मो हैदर मंजर वसी मो शाहिद मो सालीम सूबूल शाह सिद्दीक आदि अपस्थित थे|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें