कटिहार/ बरारी/नरेश चौधरी;--कटिहार और इसके आस पास के क्षेत्रो में खस्सी के माँस की माँग अधिक रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में इसके चोर काफी सक्रिय हो गये है ।
कटिहार के बरारी प्रखंड के गायत्री नगर में बीते दिनों लगातार पशु धन की चोरी से किसान परेशान थे । गायत्री नगर के स्थानीय लोग चोर को पकड़ने के ताक मैं थे। बकरी पालक किसान छोटे लाल यादव की तीन व्यक्ति को खस्सी चोरी करते रंगे हाथ पकड़ कर बरारी पुलिस के हवाले कर दिया गया । वही बकरी चोरी करने वाला पप्पू महतो दिनेश महतो छोटू महतो पोखर टोला वार्ड 8 का रहने वाले तीनों चोर को पुलिस पूछ ताछ कर जेल भेज दिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें