कटिहार/ वरीय संवाददाता नीरज झा:-- कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के भरसिया पंचायत के तीनघरिया गांव में एक नवविवाहित की हत्या का मामला प्रकाश में आया है महज 20 दिन पहले ही नायरा खातून की निकाह मो. अताबुल के साथ हुई थी।
मृतिका के मामा मो0 मजीद की माने तो इस शादी से पति पत्नी से खुश नहीं थे लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था मृतिका एक दिन पहले सकुशल अपने मायके से ससुराल गयी उसी दिन उसकी हत्या कर दी गयी । सुबह बिमारी की सूचना परिजन को देकर बुलाया गया और जब परिजन आये तो मृतिका के गले और पैर में जख्म के निशान मौजूद थे।
मृतिका के मामा मो0 मजीद की माने तो इस शादी से पति पत्नी से खुश नहीं थे लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था मृतिका एक दिन पहले सकुशल अपने मायके से ससुराल गयी उसी दिन उसकी हत्या कर दी गयी । सुबह बिमारी की सूचना परिजन को देकर बुलाया गया और जब परिजन आये तो मृतिका के गले और पैर में जख्म के निशान मौजूद थे।
गुनाहगार को सजा मिले ये समाज के हर ब्यक्ति चाहता है और गुनाहगार अगर हत्या का हो तो कभी भी सभ्य समाज इसको बचाने की इजाजत नही देता है लेकिन कटिहार के फलका के भरसिया पंचायत के तीनघरिया गांव मैं हत्या के आरोपी को बचाने के लिये पंचायत की जाती है और उसकी बोली लगाई जाती है जी हां हम सही बोल रहे हत्या की कीमत वो भी महज पाँच कट्ठा जमीन ये हम नही कह रहे है पंचायत मैं गये पाँच भोगन वासकी ने कही है जिन्हें पंचायत करने के लिये बुलाया गया था ।वही मिरतिक की माँ ने कहा स्थानीय पंचायत ने मामल यही रफा दफा करने का दवाब बनाया गया मजबूरी है कि यही समाज मे रहना भी है ।
इस मामले को लेकर कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया आपके द्वारा हत्या की कीमत लगाई गई वो भी महज पाँच कट्टे जमीन स्थानीय थाना को भेज कर जाँच किया जा रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें