पांच पंचायतो की आवागमन एवं यहां के लोगों को सरकारी सुविधाओं की समस्या को लेकर इंजीनियर साह फैसल के नेतृत्व में आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के घौरदहाट में एक आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हरनागर,अरिहाना, सिंघौल, शितलपुर, बैरिया, उक्त पांच पंचायतो की आवागमन एवं यहां के लोगों को सरकारी सुविधाओं की समस्या को लेकर इंजीनियर साह फैसल के नेतृत्व में एक विशेष बैठक आहूत की गई|
इस शांतिपूर्ण बैठकों का अहम मुद्दा झौआ गुठली चौक से लेकर ढेलूवा चौक तक बांध पर पक्की सड़क अभिलंब की जाए एवं बैठक में सभी लोगों का निर्णय हुआ सरकार हमारी मांग को अभिलंब पूरा किया जाए अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसमें उपस्थित ग्रामीण में ओदुद आलम ,मुजाहिद आलम, अंसार आलम ,भरत महाल्दार ,वीरेंद्र राय, मनोज कर्मकार ,प्रदीप राय, मोहम्मद साहब ,मोहम्मद शाद अलम, आरिफ हुसैन, मोहम्मद मुस्ताक, सजन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
इस शांतिपूर्ण बैठकों का अहम मुद्दा झौआ गुठली चौक से लेकर ढेलूवा चौक तक बांध पर पक्की सड़क अभिलंब की जाए एवं बैठक में सभी लोगों का निर्णय हुआ सरकार हमारी मांग को अभिलंब पूरा किया जाए अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसमें उपस्थित ग्रामीण में ओदुद आलम ,मुजाहिद आलम, अंसार आलम ,भरत महाल्दार ,वीरेंद्र राय, मनोज कर्मकार ,प्रदीप राय, मोहम्मद साहब ,मोहम्मद शाद अलम, आरिफ हुसैन, मोहम्मद मुस्ताक, सजन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें