कटिहार/बरारी / नरेश चौधरी;-कटिहार के काढागोला स्टेशन चौक पर दुर्गा माता का भव्य पुजा पण्डाल पुजा समिति कि तरफ से बनाई गई थी जिनमे विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के द्वारा जागरण का उद्घाटन किया गया ।

पंजाब में दशहरा के मौके पर रावण दहन के दौरान रेल हादसा में मारे गये लोगो के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया गया और मंदिर में दो मिनट का कैण्डल जला कर मौन रखा फिर फिता काट उद्घाटन किया ।
इस मौके पर विधान पार्षद श्री अशोक अग्रवाल ने कहा काफी दुख के साथ कहना पर रहा कि रावण का पुतला दहन करते समय एक ट्रेन के चपेट में आने से घटना घटी जिसका हमलोग कैण्डल जला कर मरने वालो कि आत्मा कि शांति के लिए दो मीनट का मौन रखे । और इससे सीख ले जान जोखिम में डाल कर कोई भी कार्य ना करे ।
रात्रि जागरण से पूरे क्षेत्र में भक्ति मय माहौल बन गया इस |मौके पर सेमापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि आजाद बरारी भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष महेश कुमार चौघरी भाजपा नेता आनन्द कुमार लोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष परविन्द्र सिंह भोला सिह ओमप्रकाश गुप्ता अजय यादव निरू यादव अशोक चौधरी उमेश महतो आदि मौजूद थे|
©www.katiharmirror.com

पंजाब में दशहरा के मौके पर रावण दहन के दौरान रेल हादसा में मारे गये लोगो के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया गया और मंदिर में दो मिनट का कैण्डल जला कर मौन रखा फिर फिता काट उद्घाटन किया ।
इस मौके पर विधान पार्षद श्री अशोक अग्रवाल ने कहा काफी दुख के साथ कहना पर रहा कि रावण का पुतला दहन करते समय एक ट्रेन के चपेट में आने से घटना घटी जिसका हमलोग कैण्डल जला कर मरने वालो कि आत्मा कि शांति के लिए दो मीनट का मौन रखे । और इससे सीख ले जान जोखिम में डाल कर कोई भी कार्य ना करे ।
रात्रि जागरण से पूरे क्षेत्र में भक्ति मय माहौल बन गया इस |मौके पर सेमापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि आजाद बरारी भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष महेश कुमार चौघरी भाजपा नेता आनन्द कुमार लोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष परविन्द्र सिंह भोला सिह ओमप्रकाश गुप्ता अजय यादव निरू यादव अशोक चौधरी उमेश महतो आदि मौजूद थे|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें