कटिहार/ कोढ़ा /शंभू कुमार;- कटिहार के कोढ़ा में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है इसको लेकर ग्रह स्वामी ने लिखित आवेदन कोढ़ा थाना को दिया है । कोढा निवासी शिक्षक महेश प्रसाद चौरसिया एवं उनकी पत्नी भी शिक्षिका हैं और नौकरी कर अपने और अपने परिवार का जीवन यापन करते है
दुर्गा पूजा के शुभअवसर पर घर बंद कर गृह स्वामी सपरिवार खगरिया जिला अंतर्गत गोगरी गए हुए थे आज सुबह जब अपने आवास पर पहुँचकर घर का मुख्य द्वार खोलकर प्रवेश किया तो अवाक रह गये घर के बरामदे का गेट का ताला टूटा हुवा था सभी समान बिखरा पड़ा था| घर का कीमती सामान गायब हुआ पड़ा था ।
गृह स्वामी की माने तो सोने और चांदी के जेवरात एवं 50000 नगद एवं कुछ जरूरी दस्तावेज चोर उड़ा ले गये
घटना की सूचना मिलते ही कोढा थाना ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है । पुलिस जल्द से जल्द अनुसंधान कर इस चोर गिरोह को पकड़ने की बात कह रही है|
©www.katiharmirror.com
दुर्गा पूजा के शुभअवसर पर घर बंद कर गृह स्वामी सपरिवार खगरिया जिला अंतर्गत गोगरी गए हुए थे आज सुबह जब अपने आवास पर पहुँचकर घर का मुख्य द्वार खोलकर प्रवेश किया तो अवाक रह गये घर के बरामदे का गेट का ताला टूटा हुवा था सभी समान बिखरा पड़ा था| घर का कीमती सामान गायब हुआ पड़ा था ।
गृह स्वामी की माने तो सोने और चांदी के जेवरात एवं 50000 नगद एवं कुछ जरूरी दस्तावेज चोर उड़ा ले गये
घटना की सूचना मिलते ही कोढा थाना ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है । पुलिस जल्द से जल्द अनुसंधान कर इस चोर गिरोह को पकड़ने की बात कह रही है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें