बरारी विधानसभा अंतर्गत समेली प्रखंड के टिकापट्टी सड़क में नरहिया नहर के नजदीक कोसी नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिल्यान्यास बरारी विधायक नीरज कुमार यादव जी किया ।
पुल निर्माण को लेकर लोग को जब जानकारी हुई तो आस पास के साथ साथ दूर दराज से हजारों हजार की संख्या में ग्रामीण आये हुए थे और पुल के शिलान्यास से ग्रमीण में खुशी की लहर दौड़ गई ग्रामीण एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी खुशियां मना रहे थे ।
स्थानीय सभा को संबोधित करते हुए माननीय विधायक ने कहा बरारी में विकास की गंगोत्री वह चली है जो अनवरत चलते रहेगी बरारी के विकास हेतु निरंतर कार्यकरते है और करने के अपने वादे को निभाते रहुगा ।
केंद्र सरकार पर बरसते हुये बरारी विधायक ने कहा जिनलोगों ने स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही थी आज साढ़े चार बीत गाए नही बना| बगल में भागलपुर स्मार्ट सिटी नही बन पाया |मैंने कहा था हमे स्मार्ट सिटी नही हमे स्मार्ट गांव चाहिए इसमे आप सभी का सहयोग मिला है और आगे भी आप सभी लोगो का सहयोग चाहिये |
उन्होंने आगे कहा मेरा बदला हुआ बरारी बढ़ाता हुआ बरारी , विकसित बरारी , विकास की ओर अग्रसर बरारी है आज अगर कोई मेरे नाम पहचानता है मैं बरारी का विधयक हूँ इसका सारा श्रेय यहाँ के आवाम यहाँ के लोगो को जाता है
इस सभा में बच्ची यादव, जय कुमार यादव,भोला मंडल, प्रलाद भगत, सुबोध मंडल, मौसम यादव , योगेंद्र मंडल, मिथुन कुमार यादव , भगवान मंडल, युवा राजद नेता मनोज यादब के साथ कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे ।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
पुल निर्माण को लेकर लोग को जब जानकारी हुई तो आस पास के साथ साथ दूर दराज से हजारों हजार की संख्या में ग्रामीण आये हुए थे और पुल के शिलान्यास से ग्रमीण में खुशी की लहर दौड़ गई ग्रामीण एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी खुशियां मना रहे थे ।
स्थानीय सभा को संबोधित करते हुए माननीय विधायक ने कहा बरारी में विकास की गंगोत्री वह चली है जो अनवरत चलते रहेगी बरारी के विकास हेतु निरंतर कार्यकरते है और करने के अपने वादे को निभाते रहुगा ।
केंद्र सरकार पर बरसते हुये बरारी विधायक ने कहा जिनलोगों ने स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही थी आज साढ़े चार बीत गाए नही बना| बगल में भागलपुर स्मार्ट सिटी नही बन पाया |मैंने कहा था हमे स्मार्ट सिटी नही हमे स्मार्ट गांव चाहिए इसमे आप सभी का सहयोग मिला है और आगे भी आप सभी लोगो का सहयोग चाहिये |
उन्होंने आगे कहा मेरा बदला हुआ बरारी बढ़ाता हुआ बरारी , विकसित बरारी , विकास की ओर अग्रसर बरारी है आज अगर कोई मेरे नाम पहचानता है मैं बरारी का विधयक हूँ इसका सारा श्रेय यहाँ के आवाम यहाँ के लोगो को जाता है
इस सभा में बच्ची यादव, जय कुमार यादव,भोला मंडल, प्रलाद भगत, सुबोध मंडल, मौसम यादव , योगेंद्र मंडल, मिथुन कुमार यादव , भगवान मंडल, युवा राजद नेता मनोज यादब के साथ कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे ।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें