कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी;- कटिहार के बरारी थाना अध्यक्ष नरेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर सुजापुर पंचायत के बलुआ से तस्करी कर लाया गया दो दो क्विंटल गांजा के साथ दो तस्कर अरविन्द उर्फ जुगल चौधरी और भवल वर्मन को गिरफ्तार किया है।एक बरारी बलुआ का रहने वाला बताया जाता है ।दूसरा साथी बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है। साथ ही गांजा तस्करी मे प्रयुक्त बेलोरो को पुलिस कब्जे में लेकर पूछ ताछ कर रही है ।कोढ़ा इंस्पेकटर सुनील कुमार पासवान ने बताया की बरारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी ।पुलिस ने छापा मार कर लाखो रुपये का गांजा बलुआ गॉव से बरामद किया है ।पूछ ताछ की जा रही है ।इसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा ।ऐसे लोगो को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।अनुमानित कीमत लाखो में आंकी जा रही है ।इस छापा मारी टिम में बरारी थाना प्रभारी के साथ कदम से कदम मिला कर गृह रक्षक वाहिनी के जांबाज सिपाही एस आई राम नाथ भगत के साथ कई अन्य लोगो का योगदान सराहनीय रहा है।-

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें