कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी ;-- कटिहार के बरारी के लक्ष्मीपुर से डूमर जा रहा तेज रफ्तार हाइवा ट्रक आनियंत्रित हो कर एक ब्यक्ति को ठोकर मार घायल कर दिया जिसका इलाज बरारी स्वास्थ केंद मैं कराया गया । चिकित्सक घायल की स्थिति चिन्ता जनक देख कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ इसकी स्थिति चिंता जनक बनी हुई है । उप प्रमुख राजीब भारती ने घायल की पहचान नन्दन कुमार पिता जयनारायण मुखिया घर गया रेहका फ़ुलडोभी
का बताया जा रहा है ।
बरारी पुलिस ड्राईवर को अपने कब्जे मैं लेकर हाइवा ट्रक को कब्जे मैं लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें