कटिहार / बरारी /नरेश चौधरी: कटिहार बरारी काढ़ागोला रेलवे स्टेशन परिसर के बगल मैं आदि शक्ति माँ दुर्गा का भव्य मंदिर है जहाँ लोगो का मानना है कि सच्चे मन से आने वाले भक्तो की सभी मुरादे पूरी होती है ।
काढ़ागोला स्थित दुर्गा माता मंदिर की प्रतिमा सैकड़ो सालो से स्थापित है यहाँ दूर दूर से माता के भक्त यहाँ आते है । पूजा में मंदिर को अच्छे और मनमोहक तरीके सजाया गया है ।
इस शुभ अवसर पर बरारी बीडीओ गनोर पासवान , बरारी थाना अध्यक्ष नरेश कुमार , प्रमुख माला कुमारी, उप प्रमुख राजीव भारती , पूर्व प्रमुख रजनी देवी ,पूर्वी बारीनगर मुखिया संजू सिंह, काढ़ागोला स्टेशन मास्टर श्याम किशोर प्रसाद , नवगछिया जी आर पी कि टीम के अलाबा स्थानीय गोरीशंकर चौधरी ,भोला सिंह ओम परकाश (मास्टर) अरविंद भगत आदि इस उद्धाटन समारोह मैं शामिल हो कर पूजा को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया|
©www.katiharmirror.com
काढ़ागोला स्थित दुर्गा माता मंदिर की प्रतिमा सैकड़ो सालो से स्थापित है यहाँ दूर दूर से माता के भक्त यहाँ आते है । पूजा में मंदिर को अच्छे और मनमोहक तरीके सजाया गया है ।
इस शुभ अवसर पर बरारी बीडीओ गनोर पासवान , बरारी थाना अध्यक्ष नरेश कुमार , प्रमुख माला कुमारी, उप प्रमुख राजीव भारती , पूर्व प्रमुख रजनी देवी ,पूर्वी बारीनगर मुखिया संजू सिंह, काढ़ागोला स्टेशन मास्टर श्याम किशोर प्रसाद , नवगछिया जी आर पी कि टीम के अलाबा स्थानीय गोरीशंकर चौधरी ,भोला सिंह ओम परकाश (मास्टर) अरविंद भगत आदि इस उद्धाटन समारोह मैं शामिल हो कर पूजा को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें