कटिहार नगर जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार साहा ने जेपी जयंती के शुभ अवसर पर नगर में संगठन की मजबूती के लिए कवायद तेज कर दिया , इसी क्रम में वार्ड नंबर 24 में वार्ड कार्यकारिणी की बैठक की गई |
बैठक की अध्यक्षता वार्ड अध्यक्ष मनीष सिंह ने किया|,इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष प्रमोद साहा, जिलाध्यक्ष रमेश महतो एवं जदयू प्रवक्ता केवल प्रसाद गुप्ता एवं सेक्टर अध्यक्ष मोहम्मद तारीक उपस्थित थे |
इस बैठक चंदन राय, संजीत दास वार्ड उपाध्यक्ष विष्णु कुमार, प्रदीप कुमार चौधरी वार्ड महासचिव, रंजीत साह सूरज कुमार चौधरी को वार्ड सचिव ,चंदन राय को प्रवक्ता, विष्णु पासवान कमल कुमार मिठू कुमार झा रोहित पासवान को वार्ड सदस्य मनोनीत किया गया ।
साथ ही बूथ संख्या 138 विष्णु परिहार 139 दीपक कुमार 140 विकास कुमार श्रीवास्तव को बूथ अध्यक्ष मनोनीत किया गया ,इसके अलावा पवन कुमार को नगर निकाय प्रकोष्ठ के वार्ड नंबर 24 का अध्यक्ष बनाया गया। जिला अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि अभी तक नगर क्षेत्र में 80 से ऊपर बूथों पर बूथअध्यक्ष का मनोनयन हो चुका है आने वाले 30 तारीख के अंदर नगर क्षेत्र में सभी बूथों पर बूथअध्यक्षों का मनोनयन हो जाएगा, जिससे निश्चित रूप आने वाले चुनाव में इसका फायदा पार्टी को मिलेगा।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
बैठक की अध्यक्षता वार्ड अध्यक्ष मनीष सिंह ने किया|,इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष प्रमोद साहा, जिलाध्यक्ष रमेश महतो एवं जदयू प्रवक्ता केवल प्रसाद गुप्ता एवं सेक्टर अध्यक्ष मोहम्मद तारीक उपस्थित थे |
इस बैठक चंदन राय, संजीत दास वार्ड उपाध्यक्ष विष्णु कुमार, प्रदीप कुमार चौधरी वार्ड महासचिव, रंजीत साह सूरज कुमार चौधरी को वार्ड सचिव ,चंदन राय को प्रवक्ता, विष्णु पासवान कमल कुमार मिठू कुमार झा रोहित पासवान को वार्ड सदस्य मनोनीत किया गया ।
साथ ही बूथ संख्या 138 विष्णु परिहार 139 दीपक कुमार 140 विकास कुमार श्रीवास्तव को बूथ अध्यक्ष मनोनीत किया गया ,इसके अलावा पवन कुमार को नगर निकाय प्रकोष्ठ के वार्ड नंबर 24 का अध्यक्ष बनाया गया। जिला अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि अभी तक नगर क्षेत्र में 80 से ऊपर बूथों पर बूथअध्यक्ष का मनोनयन हो चुका है आने वाले 30 तारीख के अंदर नगर क्षेत्र में सभी बूथों पर बूथअध्यक्षों का मनोनयन हो जाएगा, जिससे निश्चित रूप आने वाले चुनाव में इसका फायदा पार्टी को मिलेगा।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें