कटिहार बरारी / नरेश चौधरी: कटिहार के बरारी प्रखंडों से लगातार अनिमितता की शिकायत पर जिलाअधिकारी पूनम को मिल रही थी जिसकी जाँच उन्होंने खुद से करने का फैसला किया और पहुँच गयी पूर्व किसी सूचना के बरारी |
सबसे पहले बरारी मुख्यालय में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 023 केंद्र संख्या 024 केंद्र संख्या 026 का औचक निरीक्षण किया ।आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चो की उपस्थिति पंजी पोशाहार औऱ केंद्र पर सभी योजनाओ का निरीक्षण किया उसके वाद डीएम साहिबा का काफिला एसडीओ डीपीओ के साथ राजकीयकृत गुरु नानक कन्या उच्च विद्यालय पहुँच कर वहां का भी औचक निरीक्षण किया |
उसके बाद मौसमने अपना रंग बदला लेकिन मैडम साहिबा ने खराब मौसम होने के वावजूद रेफरल अस्पतल बरारी पहुँच कर सभी महवपूर्ण कागजो की पड़ताल की । डीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी के कार्य संतोषजनक पाया गया औऱ संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये है जो आगे भी जारी रहेगा
©www.katiharmirror.com
सबसे पहले बरारी मुख्यालय में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 023 केंद्र संख्या 024 केंद्र संख्या 026 का औचक निरीक्षण किया ।आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चो की उपस्थिति पंजी पोशाहार औऱ केंद्र पर सभी योजनाओ का निरीक्षण किया उसके वाद डीएम साहिबा का काफिला एसडीओ डीपीओ के साथ राजकीयकृत गुरु नानक कन्या उच्च विद्यालय पहुँच कर वहां का भी औचक निरीक्षण किया |
उसके बाद मौसमने अपना रंग बदला लेकिन मैडम साहिबा ने खराब मौसम होने के वावजूद रेफरल अस्पतल बरारी पहुँच कर सभी महवपूर्ण कागजो की पड़ताल की । डीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी के कार्य संतोषजनक पाया गया औऱ संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये है जो आगे भी जारी रहेगा
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें