उतक्रमित मघ्य विधालय भर्री मैं शिक्षक दिवस के दिन स्कूल मैं बच्चो को दिन का भोजन मैं प्रयोग होने वाले सरकारी चावल चोरी करते देखना महंगा हो पड़ गया ।
कलयुगी गुरु जी मो0 शकील अहमद ने पहले बच्चो को धमकाया जब बच्चे ने चावल चोरी का विरोध करने लगे तो कहा कि तुम्हारे साटिपिकेट पर लाल कलम चला देगें कहि फिर नामांकन नही होगा । स्कूल की बच्ची डेजी कुमरी ने बताया कि इतना ही नही शिक्षक ने अभद्रतापूर्ण मेरे गिड़ेभान पें हाथ लगा कर कहा तुम्हारा लाईफ खराब कर देगें|
इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश हो गया और स्कूल पहुँच कर हंगामा करने लगे किसी तरह शिक्षक स्कूल बंद कर निकल गये । स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शकील अहमद बताया स्थानीय लोगों और बिचौलियों द्वारा फंसाने की एक साजिश है लेकिन वरीय पदाधिकारी जांच की बात कह कर खुद को बचाते नजर आये ।
kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कलयुगी गुरु जी मो0 शकील अहमद ने पहले बच्चो को धमकाया जब बच्चे ने चावल चोरी का विरोध करने लगे तो कहा कि तुम्हारे साटिपिकेट पर लाल कलम चला देगें कहि फिर नामांकन नही होगा । स्कूल की बच्ची डेजी कुमरी ने बताया कि इतना ही नही शिक्षक ने अभद्रतापूर्ण मेरे गिड़ेभान पें हाथ लगा कर कहा तुम्हारा लाईफ खराब कर देगें|
इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश हो गया और स्कूल पहुँच कर हंगामा करने लगे किसी तरह शिक्षक स्कूल बंद कर निकल गये । स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शकील अहमद बताया स्थानीय लोगों और बिचौलियों द्वारा फंसाने की एक साजिश है लेकिन वरीय पदाधिकारी जांच की बात कह कर खुद को बचाते नजर आये ।
kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें