बिहार के कटिहार से लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने लोकसभा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से इस्तीफा दे दिया है|
श्री अनवर के इस्तीफे की वजह एनसीपी चीफ शरद पवार द्वारा राफेल पर मोदी सरकार का समर्थन बताया जा रहा है | मोदी के राफेल डील पर समर्थन से तारिक अनवर नाराज थे| इसी वहज से तारिक अनवर ने इस्तीफा दिया है|
बताते चले किगुरुवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा था कि लोगों को राफेल सौदे में प्रधानमंत्री की मंशा पर ‘कोई संदेह नहीं है|
कटिहार तारिक अनवर के एनसीपी से इस्तीफे के बाद पार्टी कार्यालय में पसरा सन्नाटा, पार्टी कार्यकर्ता इस मामले की जानकारी होने से कर रहे हैं इनकार।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
![]() |
MP Tariq Anwar resins |
श्री अनवर के इस्तीफे की वजह एनसीपी चीफ शरद पवार द्वारा राफेल पर मोदी सरकार का समर्थन बताया जा रहा है | मोदी के राफेल डील पर समर्थन से तारिक अनवर नाराज थे| इसी वहज से तारिक अनवर ने इस्तीफा दिया है|
बताते चले किगुरुवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा था कि लोगों को राफेल सौदे में प्रधानमंत्री की मंशा पर ‘कोई संदेह नहीं है|
कटिहार तारिक अनवर के एनसीपी से इस्तीफे के बाद पार्टी कार्यालय में पसरा सन्नाटा, पार्टी कार्यकर्ता इस मामले की जानकारी होने से कर रहे हैं इनकार।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें