भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में होने वाले आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय पर्यावरण जागरूकता एवं कोस्टल ट्रेकिंग शिविर के लिये भारत स्काउट और गाइड कटिहार की 5 सदस्यीय टीम बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने पांडुचेरी रवाना की गयी है |
जिला प्रशिक्षक परितोष कुमार सिंह ने बताया कि 05 सितम्बर से 09 सितम्बर तक पांडुचेरी में हो रहे इस राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने हेतु राज्य मुख्यालय पटना से राज्य सचिव श्री निवाश कुमार के आदेश पर कटिहार की स्काउट गाइड की टीम को इसमें भाग लेने के लिए भेजा गया ।
इस टीम को कटिहार हावड़ा ट्रेन से रवाना किया गया जिसका नेतृत्व स्काउट रंजन कुमार करेंगे और इनके साथ भाग लेने वाले स्काउट रोहित कुमार, सूरज कुमार और गाइड शिप्रा कुमारी, दीक्षा कुमारी शामिल हैं । जिला सचिव राकेश रौशन एवं राज्य प्रतिनिधि डॉ आशीष रंजन ने इनकी मंगल यात्रा की कामना की ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
![]() |
स्काउट गाइड कटिहार |
जिला प्रशिक्षक परितोष कुमार सिंह ने बताया कि 05 सितम्बर से 09 सितम्बर तक पांडुचेरी में हो रहे इस राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने हेतु राज्य मुख्यालय पटना से राज्य सचिव श्री निवाश कुमार के आदेश पर कटिहार की स्काउट गाइड की टीम को इसमें भाग लेने के लिए भेजा गया ।
इस टीम को कटिहार हावड़ा ट्रेन से रवाना किया गया जिसका नेतृत्व स्काउट रंजन कुमार करेंगे और इनके साथ भाग लेने वाले स्काउट रोहित कुमार, सूरज कुमार और गाइड शिप्रा कुमारी, दीक्षा कुमारी शामिल हैं । जिला सचिव राकेश रौशन एवं राज्य प्रतिनिधि डॉ आशीष रंजन ने इनकी मंगल यात्रा की कामना की ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें