कटिहार जिला अंतर्गत फलका प्रखंड के पोठिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 के भंगहा नहर के समीप बांस के बारी से एक 15 वर्षीय नवालिक युवती का शव बरामद किया गया। शव का शिनाख्त शीलू पिता सिकन्दर महलदार की पुत्री के रूप मे की गई ।
मृत युवती के परिजन ने बताया कि मेरी बेटी रविवार शाम घास काटने गयी थी तब से गुम हो गई थी जिसकी सूचना संबंधित थाने को सोमवार को दे दी गई ।
संबंधित थाने ने भी तलाश करना शुरू किया था मौके पर तीन थाना की पुलिस कुर्सेला थाना फलका थाना पोठिया के द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया एवं पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है ।पोठिया ओ पी थाना अध्यक्ष ने परिजन से पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है
kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
मृत युवती के परिजन ने बताया कि मेरी बेटी रविवार शाम घास काटने गयी थी तब से गुम हो गई थी जिसकी सूचना संबंधित थाने को सोमवार को दे दी गई ।
संबंधित थाने ने भी तलाश करना शुरू किया था मौके पर तीन थाना की पुलिस कुर्सेला थाना फलका थाना पोठिया के द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया एवं पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है ।पोठिया ओ पी थाना अध्यक्ष ने परिजन से पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है
kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें