कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों लगातार दो लूट की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले चार अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है |इनके पास से तीन बाइक के साथ साथ लूट का चौबीस हजार रुपया ,एसकेएस फायनांस कंपनी का आईडी कार्ड और लूट का मोबाइल के साथ छह मोबाइल बरामद किया गया है ।
कटिहार के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने एक प्रेस वार्ता कर बताया एसकेएस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख सोलह हजार नौ सौ एगारह रूपये से भरा हुआ बैग केहुनियाँ मोड़ के पास से लूट लिया गया था
इस मामले मे शेख हाशिम उद्दीन,पिता कलीमउद्दीन नया टोला बहादुरपुर नीमा मनिहारी , दयानंद सिंह उर्फ छोटू पिता नंदलाल सिंह नीमा बहादुरपुर मनिहारी ,मो0 रहमत आलम पिता मनीर उद्दीन नया टोला अमदावाद ,लड्डू आलम पिता शेख इशाक बभनी प्राणपुर के रहने वाले को गिरफ्तार किया गया है ।
इन चारो अपराधियो ने क्षेत्र में हुई दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्ता कबूल कर ली है| सभी को न्यायिक हिरासत मैं भेज दिया गया है ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कटिहार के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने एक प्रेस वार्ता कर बताया एसकेएस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख सोलह हजार नौ सौ एगारह रूपये से भरा हुआ बैग केहुनियाँ मोड़ के पास से लूट लिया गया था
इस मामले मे शेख हाशिम उद्दीन,पिता कलीमउद्दीन नया टोला बहादुरपुर नीमा मनिहारी , दयानंद सिंह उर्फ छोटू पिता नंदलाल सिंह नीमा बहादुरपुर मनिहारी ,मो0 रहमत आलम पिता मनीर उद्दीन नया टोला अमदावाद ,लड्डू आलम पिता शेख इशाक बभनी प्राणपुर के रहने वाले को गिरफ्तार किया गया है ।
इन चारो अपराधियो ने क्षेत्र में हुई दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्ता कबूल कर ली है| सभी को न्यायिक हिरासत मैं भेज दिया गया है ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें