कटिहार ज़िला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा शनिवार को प्रातः10 बजे स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम, कटिहार से केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ डीजल पेट्रोल रसोईगैस की बढ़ती कीमतों, महिलाओं एवं किशोरियों पर हो रही अत्याचार, बेरोजगारी, बेलगाम महंगाई, किसानों की कर्ज़ माफ़ी, बाढ़ एवं कटाव से विस्थापित हुए लोगों की पुर्ननिवास तथा अन्य महत्वपूर्ण जनसमस्याओं पर केंद्र एवं राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए अनोखे तरह प्रदर्शन किया ।
घोड़ा एवं बैल गाड़ी टमटम के साथ शांतिपूर्ण तरीके रैली निकाली गयी जिसका नेतृत्व राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव सह कटिहार सांसद श्री तारिक़ अनवर के नेतृत्व में आगे आगे उनका काफिला राजेन्द्र स्टेडियम से निकल कर समाहरणालय तक प्रदर्शन किया गया जहाँ एक मेमोरेंडम देखकर रैली समाप्त की गई|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
घोड़ा एवं बैल गाड़ी टमटम के साथ शांतिपूर्ण तरीके रैली निकाली गयी जिसका नेतृत्व राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव सह कटिहार सांसद श्री तारिक़ अनवर के नेतृत्व में आगे आगे उनका काफिला राजेन्द्र स्टेडियम से निकल कर समाहरणालय तक प्रदर्शन किया गया जहाँ एक मेमोरेंडम देखकर रैली समाप्त की गई|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें