मोहर्रम की तैयारी शहर में जोरों पर है इस अवसर पर शहर के कई मोहल्लों में ताजिया का निर्माण कराया जा रहा है सभी कमेटियों के द्वारा एक से एक ताजिया का निर्माण कराया जा रहा है |इसी कड़ी में हम पहुंचे दुर्गापुर जहां ताजमहल का प्रारूप दिया जा रहा है |
कमेटी के लोगों ने बताया कि यहां पिछले 50 साल से ताजिया का निर्माण कराया जाता है और हर बार ताजमहल का ही रुप दिया जाता है |राम पारा में एक काल्पनिक ताजिया का निर्माण कराया जा रहा है और इस बार ताजिया लगभग 20 फीट का बनाया जा रहा है जिसकी लागत 70 से 80 हजार रुपए है| ड्राईवर टोला में भी एक काल्पनिक ताजिया का निर्माण कराया जा रहा है |
इस ताजिया में सनमाइका और प्लाईवुड से तैयार किया जा रहा है लड़कनिया टोला में भी इस बार भव्य ताजिया का निर्माण किया जा रहा है इस बार इस ताजिया में लोहे के फर्मे के साथ थरमोकोल रंगीन कागज एवं अन्य चीजों से सजाया जाएगा जो कि लोगों को बेहद पसंद आएगा वही मिरचाईबाड़ी मे इस बार एक खूबसूरत ताजिया का निर्माण कराया जा रहा है यह ताजिया एक काल्पनिक ताजिया होगा और इस ताजिया में इस बार लोहे का फरमा बनाकर थरमोकोल और रंगीन कागज लगाए जाएंगे|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
![]() |
Moharram |
कमेटी के लोगों ने बताया कि यहां पिछले 50 साल से ताजिया का निर्माण कराया जाता है और हर बार ताजमहल का ही रुप दिया जाता है |राम पारा में एक काल्पनिक ताजिया का निर्माण कराया जा रहा है और इस बार ताजिया लगभग 20 फीट का बनाया जा रहा है जिसकी लागत 70 से 80 हजार रुपए है| ड्राईवर टोला में भी एक काल्पनिक ताजिया का निर्माण कराया जा रहा है |
इस ताजिया में सनमाइका और प्लाईवुड से तैयार किया जा रहा है लड़कनिया टोला में भी इस बार भव्य ताजिया का निर्माण किया जा रहा है इस बार इस ताजिया में लोहे के फर्मे के साथ थरमोकोल रंगीन कागज एवं अन्य चीजों से सजाया जाएगा जो कि लोगों को बेहद पसंद आएगा वही मिरचाईबाड़ी मे इस बार एक खूबसूरत ताजिया का निर्माण कराया जा रहा है यह ताजिया एक काल्पनिक ताजिया होगा और इस ताजिया में इस बार लोहे का फरमा बनाकर थरमोकोल और रंगीन कागज लगाए जाएंगे|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें