कटिहार के सदर अस्पताल परिसर में एक बार भीड़ ने फिर कानून को अपने हाथ मे लिया |साईकल चोरी के आरोप में एक नाबालिग की जमकर पिटाई की गई |
स्थानीय लोगो का आरोप है कि सदर अस्पताल परिसर से आये दिन साईकल की चोरी से वो लोग परेशान हो चुके थे और आज रंगे हाथ उन्होंने इस नाबालिग को साईकल चोरी करते पकड़ा |फिर क्या था भीड़ में हर किसी ने इस नाबालिग बच्चे पर हाथ साफ किया |
नाबालिग बच्चा बादल गिड़गिड़ाता रहा लेकिन किसी ने नही सुनी आखिरकार जब भीड़ ने इस नाबालिग की जमकर पिटाई के बाद इसे पुलिस के हवाले कर दिया |
लेकिन जिस तरह से बिहार में आये दिन मोब लॉन्चिंग की घटना हो रही है और कानून बनने के बाद भी घटनाये रुकने का नाम नही ले रही निश्चित ही ये चिंता का विषय है |
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
![]() |
Sadar Hospital Katihar : Mob Lynching |
स्थानीय लोगो का आरोप है कि सदर अस्पताल परिसर से आये दिन साईकल की चोरी से वो लोग परेशान हो चुके थे और आज रंगे हाथ उन्होंने इस नाबालिग को साईकल चोरी करते पकड़ा |फिर क्या था भीड़ में हर किसी ने इस नाबालिग बच्चे पर हाथ साफ किया |
नाबालिग बच्चा बादल गिड़गिड़ाता रहा लेकिन किसी ने नही सुनी आखिरकार जब भीड़ ने इस नाबालिग की जमकर पिटाई के बाद इसे पुलिस के हवाले कर दिया |
लेकिन जिस तरह से बिहार में आये दिन मोब लॉन्चिंग की घटना हो रही है और कानून बनने के बाद भी घटनाये रुकने का नाम नही ले रही निश्चित ही ये चिंता का विषय है |
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें