कटिहार में गुप्त सूचना पर उत्पाद अधीक्षक के धावा दल ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघवाबारी के समीप सडक किनारे झाडी मे छिपा कर रखे गये 750ml के विदेशी शराब रायल स्टेज की 160 बोतल बरामद की गयी |
कुल 120 लीटर शराब बरामद किया गया उत्पात टिम ने जाँच शुरू कर दिया है |अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । इस छापा मारी का नेतृत्व रवि किशोर प्रसाद प्रकाश कुमार ने की |
बरारी थानान्तर्गत बडी भैंस दियरा से अनिता देवी 8 लीटर चुलाई शराब के साथ और अमीनाबाद मीलटोला थाना सेमापुर ओपी से रीना देवी 5 लीटल चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया |
सम्भावना व्यक्त की जा रही थी कि मोहर्रम के दौरान इसको खपाने की योजना थी |
उत्पात टीम ने छापेमारी कर कटिहार में भारी मात्रा मे शराब बरामद कर जिले मे शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाने को ले कर कार्यवाही की थी|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कुल 120 लीटर शराब बरामद किया गया उत्पात टिम ने जाँच शुरू कर दिया है |अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । इस छापा मारी का नेतृत्व रवि किशोर प्रसाद प्रकाश कुमार ने की |
बरारी थानान्तर्गत बडी भैंस दियरा से अनिता देवी 8 लीटर चुलाई शराब के साथ और अमीनाबाद मीलटोला थाना सेमापुर ओपी से रीना देवी 5 लीटल चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया |
सम्भावना व्यक्त की जा रही थी कि मोहर्रम के दौरान इसको खपाने की योजना थी |
उत्पात टीम ने छापेमारी कर कटिहार में भारी मात्रा मे शराब बरामद कर जिले मे शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाने को ले कर कार्यवाही की थी|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें