लायंस क्लब कटिहार सेंटेनियल , अनुपम तथा फेमिना ने जामिया इस्लामिया मदरसा, डेहरिया, भट्टाटोला में आम, लीची, सपातु आदि का बृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में सेंटेनियल के अध्यक्ष लायन डॉ आशुतोष झा तथा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन अमित वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि हर सप्ताह क्लब दे द्वारा बृक्षारोपण किया जाएगा। सेंटेनियल के सचिव लायन इमरोज हसन तथा अनुपम के सचिव लायन अमित राज ने बताया कि आज सब को आपने जीवन मे काम से कम एक बृक्ष जरूर लगाना चाहिए। लायन प्रबीन चौधरी तथा लायन बबलू ने कहा कि आज पर्यावरण के साथ छेड़ छाड़ के वजह से ही पर्यावरण अशनतुलित हो गई है जिसके कारण कही सूखा तो कंही बाढ़ की स्तिथि बन गई है। हर नागरिक को बृक्षारोपण करना चाहिए। डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन अमित वर्मा ने बताया कि लायंस क्लब हमेशा से बृक्षारोपण करती आई है और इसे करती रहेगी।
©www.katiharmirror.com
इस कार्यक्रम में सेंटेनियल के अध्यक्ष लायन डॉ आशुतोष झा तथा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन अमित वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि हर सप्ताह क्लब दे द्वारा बृक्षारोपण किया जाएगा। सेंटेनियल के सचिव लायन इमरोज हसन तथा अनुपम के सचिव लायन अमित राज ने बताया कि आज सब को आपने जीवन मे काम से कम एक बृक्ष जरूर लगाना चाहिए। लायन प्रबीन चौधरी तथा लायन बबलू ने कहा कि आज पर्यावरण के साथ छेड़ छाड़ के वजह से ही पर्यावरण अशनतुलित हो गई है जिसके कारण कही सूखा तो कंही बाढ़ की स्तिथि बन गई है। हर नागरिक को बृक्षारोपण करना चाहिए। डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन अमित वर्मा ने बताया कि लायंस क्लब हमेशा से बृक्षारोपण करती आई है और इसे करती रहेगी।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें