बिहार के कटिहार में कुर्सेला थाना क्षेत्र के समीप सड़कों पर हाय बोलटेज ड्रामा देखने को मिला । अपने गोद मे बच्चे लेकर खड़ी महिला कलयुग की प्रेमिका है । मजनू बने युवक को गाँव की ही शादीशुदा तीन बच्चों की माँ चांदनी से प्यार हो गया गाँव में दोनों के प्यार का विरोध पहले भी कई बार हो चुका था |पंचायत भी हुई थी लेकिन ये दोनों लैला मजनू मौका मिलते ही एक दूसरे के साथ राधा कृष्ण बन जाते थे |
ग्रामीण मौके की तलाश में थे दोनों को मौके पर ग्रामीणों ने धर दबोचा फिर क्या था समूचे गाँव के ग्रामीण एकजुट होकर मजनू गोपाल और लैला चांदनी के प्रेम रहस्य का फैसला गाँव के सड़क पर ऑन दा स्पोर्ट कर दिया बरमाला के साथ साथ सिंदूर का भी व्यवस्था ग्रामीणों ने कर रखा था |लैला चांदनी अपने साथ एक बच्चे को गोद में लेकर अपने मजनू से शादी कर लेना चाह ही रही थी कि मजनू ने बरमाला के रश्म के बाद आनाकानी कर दिया गले में डाले बरमाला को गले से उतार दिया फिर क्या था ग्रामीणों ने मजनू की धुनाई कर दिया धुनाई के बाद मजनू को अक्ल आई और गोद में लिए बच्चे लैला के मांग में पांच बार सिंदूर डाला बारात बनकर बीच सड़क पर खड़े ग्रामीणों ने सिंदूरदान के बाद लैला मजनू का स्वागत ताली बजाकर सीटी मारकर किया|
पकड़े गए लैला मजनू की खबर कुर्सेला थानाक्षेत्र के कुर्सेला बस्ती में आग की तरह फैल गई चांदनी के दो छोटे छोटे बच्चे और चांदनी का पति संजय मंडल भी लैला मजनू को देखने भीड़ में पहुंच गए चांदनी के दोनों बच्चों ने अपनी डिजिटल माँ के प्यार को देख पिता के साथ ही रहने की बात बताया तो वहीं लैला चांदनी का पूर्व पति संजय चांदनी और गोपाल की शादी कर लेने पर कोई आपत्ति नहीं जताते हुए अपने दोनों बच्चों को साथ रखने को राजी बताए गए|
कटिहार के कुर्सेला के सड़क पर हुई शादी के बाद ग्रामीणों ने जब लैला मजनू की सहमति जानना चाहा तो दोनों ने अपनी सहमति हा में दे दिया कलयुगी दोनो लैला मजनू तेज धूप में छाता के नीचे निकल गए अपने नये आशियाने की ओर और इस नवदम्पत्ति को देखने पीछे से दौड़ती रही सीटी बजाती सैकड़ो की भीड़|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
ग्रामीण मौके की तलाश में थे दोनों को मौके पर ग्रामीणों ने धर दबोचा फिर क्या था समूचे गाँव के ग्रामीण एकजुट होकर मजनू गोपाल और लैला चांदनी के प्रेम रहस्य का फैसला गाँव के सड़क पर ऑन दा स्पोर्ट कर दिया बरमाला के साथ साथ सिंदूर का भी व्यवस्था ग्रामीणों ने कर रखा था |लैला चांदनी अपने साथ एक बच्चे को गोद में लेकर अपने मजनू से शादी कर लेना चाह ही रही थी कि मजनू ने बरमाला के रश्म के बाद आनाकानी कर दिया गले में डाले बरमाला को गले से उतार दिया फिर क्या था ग्रामीणों ने मजनू की धुनाई कर दिया धुनाई के बाद मजनू को अक्ल आई और गोद में लिए बच्चे लैला के मांग में पांच बार सिंदूर डाला बारात बनकर बीच सड़क पर खड़े ग्रामीणों ने सिंदूरदान के बाद लैला मजनू का स्वागत ताली बजाकर सीटी मारकर किया|
पकड़े गए लैला मजनू की खबर कुर्सेला थानाक्षेत्र के कुर्सेला बस्ती में आग की तरह फैल गई चांदनी के दो छोटे छोटे बच्चे और चांदनी का पति संजय मंडल भी लैला मजनू को देखने भीड़ में पहुंच गए चांदनी के दोनों बच्चों ने अपनी डिजिटल माँ के प्यार को देख पिता के साथ ही रहने की बात बताया तो वहीं लैला चांदनी का पूर्व पति संजय चांदनी और गोपाल की शादी कर लेने पर कोई आपत्ति नहीं जताते हुए अपने दोनों बच्चों को साथ रखने को राजी बताए गए|
कटिहार के कुर्सेला के सड़क पर हुई शादी के बाद ग्रामीणों ने जब लैला मजनू की सहमति जानना चाहा तो दोनों ने अपनी सहमति हा में दे दिया कलयुगी दोनो लैला मजनू तेज धूप में छाता के नीचे निकल गए अपने नये आशियाने की ओर और इस नवदम्पत्ति को देखने पीछे से दौड़ती रही सीटी बजाती सैकड़ो की भीड़|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें