कटिहार के जदयू जिला अध्यक्ष ने मुहर्रम के अवसर पर कर्बला के शहीदों एवं हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को नमन किया |
उन्होंने कहा कि मैदान-ए-कर्बला में अन्याय, जुल्म, अहंकार के विरूद्ध हक और सच्चाई के लिए हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों द्वारा दी गई कुर्बानी अमर रहेगा इसे हर समय याद किया जायेगा। इससे प्रेरणा लेकर हमें इंसानियत, सच्चाई और भलाई के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिये।
साह ने आगे कहा मुहर्रम के अवसर पर कटिहार की जनता से अपील है वे हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद करें और साम्प्रदायिक एकता, आपसी भाई चारा , आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर रखे । समाजिक एकता बिगड़ने वाले किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर उसकी सूचना नजदीकी पुलिस या बरिय अधिकारी को तुरंत सूचित करना चाहिए उन्होंने आगे कहा सच, इंसानियत, हक और भलाई के आदर्शाें को अपनाते हुये बुराई, अहंकार और आतंक के विरूद्ध नया कटिहार बनाये।
उन्होंने मुहर्रम को पूरे मेल-जोल, भाईचारा और आपसी सौहार्द्र के साथ मनाये जाने की अपील कटिहार वासियो से की है ।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
उन्होंने कहा कि मैदान-ए-कर्बला में अन्याय, जुल्म, अहंकार के विरूद्ध हक और सच्चाई के लिए हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों द्वारा दी गई कुर्बानी अमर रहेगा इसे हर समय याद किया जायेगा। इससे प्रेरणा लेकर हमें इंसानियत, सच्चाई और भलाई के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिये।
![]() |
Pramod Sah |
साह ने आगे कहा मुहर्रम के अवसर पर कटिहार की जनता से अपील है वे हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद करें और साम्प्रदायिक एकता, आपसी भाई चारा , आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर रखे । समाजिक एकता बिगड़ने वाले किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर उसकी सूचना नजदीकी पुलिस या बरिय अधिकारी को तुरंत सूचित करना चाहिए उन्होंने आगे कहा सच, इंसानियत, हक और भलाई के आदर्शाें को अपनाते हुये बुराई, अहंकार और आतंक के विरूद्ध नया कटिहार बनाये।
उन्होंने मुहर्रम को पूरे मेल-जोल, भाईचारा और आपसी सौहार्द्र के साथ मनाये जाने की अपील कटिहार वासियो से की है ।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें