आजमनगर प्रखंड के कार्यालय प्रांगण में शिविर लगाकर सूबे के खान एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह द्वारा बाढ़ के समय डूबकर मरने वालों के परिजनों के बीच चार चार लाख का चेक के अलावे अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को प्रावधान के अनुसार राशि वितरित की गई |
वहीं शिविर में मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ के समय मरने वालों तथा ठनका से हुई मौत के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपये का चेक दिया गया इस बाबत प्रखंड क्षेत्र के नारायण सिंह केलाबाड़ी निवासी को चार लाख, बघौरा निवासी आभा देवी, को चार लाख, तथा मीनू देवी, को चार लाख रूपये का चेक दिया गया
साथ ही प्रखंड क्षेत्र के अग्निकांड से पीड़ित करीब चालीस परिवारों को दस,दस हजार रूपये का चेक वितरित किया गया
वही चेक वितरण कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार सिन्हा, मानिकचंद्र मालाकार, अंजनी कुमार दास , पंकज भगत, आदि सहित सैकड़ों की तादाद में भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थित रहे जबकि चेक वितरित शिविर में बीडीओ अनुराग आदित्य, अंचलअधिकारी शंभूनाथ राम, कार्यपालक सहायक बबलू कुमार मंडल, आदि सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित रहे|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
![]() |
Minister Binod Kumar Singh |
वहीं शिविर में मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ के समय मरने वालों तथा ठनका से हुई मौत के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपये का चेक दिया गया इस बाबत प्रखंड क्षेत्र के नारायण सिंह केलाबाड़ी निवासी को चार लाख, बघौरा निवासी आभा देवी, को चार लाख, तथा मीनू देवी, को चार लाख रूपये का चेक दिया गया
साथ ही प्रखंड क्षेत्र के अग्निकांड से पीड़ित करीब चालीस परिवारों को दस,दस हजार रूपये का चेक वितरित किया गया
वही चेक वितरण कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार सिन्हा, मानिकचंद्र मालाकार, अंजनी कुमार दास , पंकज भगत, आदि सहित सैकड़ों की तादाद में भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थित रहे जबकि चेक वितरित शिविर में बीडीओ अनुराग आदित्य, अंचलअधिकारी शंभूनाथ राम, कार्यपालक सहायक बबलू कुमार मंडल, आदि सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित रहे|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें