भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह रविवार 30 सितम्बर को पार्टी द्वारा आयोजितअक्टूबर से पूर्णिया पश्चिम भाग ,कोढ़ा ,फलका ,टीकापट्टी शक्ति केन्द्र प्रवास कार्यक्रम मे भाग लेने पूर्णिया आ रहे हैं । श्री उदय सिंह प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमो मे भाग लेंगे जो जिले के सभी मंडलो मे 1अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है ।
कार्यक्रम 1 अक्टूबर को कसबा नगर,कसबा ग्रामीण,जलालगढ़,श्रीनगर उत्तर, श्रीनगर दक्षिण एवं पूर्णिया ग्रामीण पूरब मे आयोजित है , 2 अक्टूबर को केनगर ,बनमनखी ग्रामीण, बनमनखी नगर ,दमगाढ़ा , धमदाहा ,एवं कामाख्यास्थान मे 3 अक्टूबर को भवानीपुर,बरूणेश्वरस्थान, बीकोठी ,जानकीनगर ,एवं मीरगंज मे 4 अक्टूबर को पूर्णिया पश्चिम भाग ,कोढ़ा ,फलका ,टीकापट्टी, रूपौली, मोहनपुर एवं ग्वालपाड़ा मे शक्ति केन्द्र प्रवास का कार्यक्रम आयोजित किया जायगा । प्रवास कार्यक्रम मे पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के साथ पार्टी के सभी पदाधिकारियों के अलावे सैकडों कार्यकर्ता साथ रहेंगे ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें