कटिहार के सहायक थाना पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब के सेकड़ो टेट्रा पैक और 29 बोतल विदेशी शराब की भरी बोतल के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया |
एक BR 11K 2092 इंडिका कार पर सवार दो शराब तस्कर पूर्णिया से कटिहार कार में शराब की बड़ी खेप लेकर कटिहार लाया जा रहा है।
सूचना पर सहायक थाना अध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में धर दबोचा गया जिसमें दो युवक को भी गिरफ्तार किया गया जिनमें श्रीनगर पूर्णिया निवासी भोला प्रसाद यादव और संत कॉलोनी कटिहार निवासी अनोज भगत को गिरफ्तार किया गया इन दोनों के पास से दो मोबाइल और 26 सौ रुपए भी बरामद किया गया|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
एक BR 11K 2092 इंडिका कार पर सवार दो शराब तस्कर पूर्णिया से कटिहार कार में शराब की बड़ी खेप लेकर कटिहार लाया जा रहा है।
सूचना पर सहायक थाना अध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में धर दबोचा गया जिसमें दो युवक को भी गिरफ्तार किया गया जिनमें श्रीनगर पूर्णिया निवासी भोला प्रसाद यादव और संत कॉलोनी कटिहार निवासी अनोज भगत को गिरफ्तार किया गया इन दोनों के पास से दो मोबाइल और 26 सौ रुपए भी बरामद किया गया|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें