कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में घास काटने जा रहे दो युवक गंगा नदी के तेज बहाव मैं नाव पलटने से बह गये है ।
गंगा नदी उफान पर रहने के कारण पानी का तेज बहाव मैं बह गये जान बचा कर निकले लोगो ने बताया एक छोटी नाव पर लगभग 20 लोग सवार होकर मिर्ज़ापुर दियरा मे मवेशी का घास लाने जा रहे थी कि पानी का तेज बहाव के आगे नाव धराशाही हो गया और पलट गया ।
कटिहार जिला प्रशासन गोताखोर की सहायता से एक शव को बरामद कर लिया है जिसकी पहचान कंचन यादव पिता धनेशयर यादब बघार का रहने वाले के रूप मे की गई है दूसरा विश्वनाथ यादव 65 वर्ष की अभी लाश बरामद नही की गई है
घटनास्थल पर गोताखोर की मदद से दूसरी लाश बरामदगी की कोशिश की जा रही है
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
गंगा नदी उफान पर रहने के कारण पानी का तेज बहाव मैं बह गये जान बचा कर निकले लोगो ने बताया एक छोटी नाव पर लगभग 20 लोग सवार होकर मिर्ज़ापुर दियरा मे मवेशी का घास लाने जा रहे थी कि पानी का तेज बहाव के आगे नाव धराशाही हो गया और पलट गया ।
कटिहार जिला प्रशासन गोताखोर की सहायता से एक शव को बरामद कर लिया है जिसकी पहचान कंचन यादव पिता धनेशयर यादब बघार का रहने वाले के रूप मे की गई है दूसरा विश्वनाथ यादव 65 वर्ष की अभी लाश बरामद नही की गई है
घटनास्थल पर गोताखोर की मदद से दूसरी लाश बरामदगी की कोशिश की जा रही है
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें