देश के पूर्व प्रधानमंत्री देश रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुये कटिहार युवा राजद नेता मनोज यादब ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी राष्ट्र निर्माण की सोच रखने वाले सर्वमान्य नेता थे उन्होंने अपने व्यक्तित्व से अपने बिरोधियो का भी दिल जीत लिया था ।
उनके नजर मे राष्ट्रहित सर्वोपरी था वे बहुयामी प्रतिभा के धनी थे । माननीय अटल जी भारत को भय भुख से मुक्त देखना चाहते थे आज देश मे सच्चे मायनों मे एक युग का अंत हो गया । मनोज यादब ने आगे कहा अखबार के संपादक कवि और देश के प्रधानमंत्री रहते देश को अग्रणी बनाने के लिये उनका प्रयास सभी को याद रहेगा । उनके प्रति अपनी विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि अटल जी एक लौ थे ऐसे दीपक की जो जीवन पर्यन्त अंधेरे से लड़ते रहे और हमें रास्ता दिखा कर अनन्त मे विलीन हो गये वे उन्हें दिल की गहराइयों से बार बार नमन करते हैं।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
उनके नजर मे राष्ट्रहित सर्वोपरी था वे बहुयामी प्रतिभा के धनी थे । माननीय अटल जी भारत को भय भुख से मुक्त देखना चाहते थे आज देश मे सच्चे मायनों मे एक युग का अंत हो गया । मनोज यादब ने आगे कहा अखबार के संपादक कवि और देश के प्रधानमंत्री रहते देश को अग्रणी बनाने के लिये उनका प्रयास सभी को याद रहेगा । उनके प्रति अपनी विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि अटल जी एक लौ थे ऐसे दीपक की जो जीवन पर्यन्त अंधेरे से लड़ते रहे और हमें रास्ता दिखा कर अनन्त मे विलीन हो गये वे उन्हें दिल की गहराइयों से बार बार नमन करते हैं।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें